लोनी। दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर पूर्व जौहरीपुर एंक्लेव मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई। बेटे को मामूली चोट आई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सुभाष चंद परिवार के साथ रहते थे। उनके बेटे सुनील ने बताया कि रविवार को वह अपने पिता सुभाष चंद को बाइक पर बैठाकर लोनी बहन से मिलने आए थे। रात करीब 10 बजे घर लौटते समय, जब वह जौहरीपुर एंक्लेव मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली स्थित शास्त्री पार्क श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया है।