नजीबाबाद किरतपुर क्षेत्र में गांव मोचीपुरा के पास गुरुवार रात को एक बाइक और किसी वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। नजीबाबाद के मोहल्ला संतो मालन निवासी फईम व शाह आलम गुरुवार को किरतपुर अपनी रिश्तेदारों में आये थे। इसके बाद देर रात वे बाइक से दोनों वापस जा रहे थे। इसी बीच गांव मोचीपुरा के पास किसी अज्ञात वाहन से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर लगते ही दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: मेरठ में विद्युत विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, एसडीओ समेत कई कर्मचारी घायल
वहीं दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के चलते दोनों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि शाह आलम ने जिला अस्पताल व फईम ने मेरठ जाते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।