मोदीनगर। बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर कार सवार युवक से सोने की चेन, अगुंठी व घड़ी लूट ली। लूट का विरोध करने पर युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस चैकी के पास हुई इस वारदात के बाद पुलिस गश्त की पोल खुल गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम निवासी सचिन कुमार अपने दोस्त अतुल कुमार के साथ किसी काम से परतापुर गए थे। सोमवार शाम को वह वापस मेरठ से गाजियाबाद की और आ रहे थे। जब वह गांव कादराबाद के पास पहुंचे तो कुछ खाने के लिए होटल पर रुक गए। खा पीकर जैसे ही वह होटल से कार लेकर सड़क की और चले तो इसी बीच बाइक सवार तीन बदमशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर सोने की अगुंठी, चेन व कीमती घड़ी लूट ली। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। लूट की यह वारदात होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कोतवाल मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।