मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव से किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजन ने एक महिला समेत दो पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस तलाश में जुट गई है। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति के अनुसार, उनकी 14 वर्षीय बेटी एक स्कूल में पढ़ाई करती है। वह दो दिन पहले किसी काम से बाजार गई थी। लेकिन नहीं लौटी। स्वजन ने आसपास में पता किया लेकिन सुराग नहीं लगा। छानबीन करने पर पता चला कि मेरठ के परतापुर के एक युवक के साथ उनकी बेटी को देखा गया है। आरोप है कि युवक के पास तक किशोरी को गांव की एक महिला व युवती लेकर गई है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। एसीपी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द किशोरी की सकुशल बरामदगी होगी।