37 वर्षीय सुरेन्द्र ने अपने घर मालवीय नगर स्थित पीटीएस कॉलोनी में फांसी लगा कर की आत्महत्या
दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पीटीसी पुलिस कॉलोनी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवान सत्येंद्र ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस मौके पर पहुंंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
सत्येंद्र दरियागंज एसीपी के ऑफिस में तैनात थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में रखवा दिया है और जांच शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि सत्येंद्र ने खुदकुशी क्यों की।