नालंदा. जिले के दो बेटों ने कमाल किया है. राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पूरे सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रदेश के सभी ज़िलों से क़रीब 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इनमें नालंदा के दो ट्रेनरों ने दूसरा स्थान पाकर परचम लहराया. नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ के स्टार फिटनेस वर्ल्ड के ट्रेनर राजीव राज ने 55 से 60 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं विक्कू कुमार ने 50 से 55 किग्रा वर्ग में.

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को हुआ. इस प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग जिलों के करीब 250 बॉडी बिल्डर्स ने पार्टिसिपेट किया था. राजीव और विक्कू की कामयाबी पर मिस्टर वर्ल्ड राजू खान ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर दोनों को सम्मानित किया.

प्रतियोगिता से लौटने के बाद राजीव ने कहा ‘यह हमारे परिवार और गुरुओं का आशीर्वाद है. अपनी मेहनत और उनके उनके सहयोग से यह मुकाम हासिल किया. माता पिता और अपने गुरुओं का ऐसे ही आशीर्वाद मिलता रहे, तो देश और विदेश तक इस खेल में अपनी पहचान बनाऊंगा. अब अपने जूनियरों को भी मोटिवेट करूंगा.’ साथ ही जिम के संचालक सौरभ शर्मा ने बताया कि राजीव और विक्कू की कामयाबी से युवाओं में उत्साह है. ‘यह हमारे जिम के लिए गर्व की बात है. हमारे यहां अनुभवी ट्रेनरों की मदद से कुशल प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि फिटनेस के साथ ही युवा अपना और अपने प्रदेश का नाम रौशन कर सकें.’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 13:44 IST

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here