मोदीनगर हापुड़ में गांजा बेचने के लिए जा रहे तस्कर को भोजपुर पुलिस ने ईशापुर के पास से मंगलवार रात पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी आसपास के जिलों में गांजा बेचकर अपना गुजारा करता था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोजपुर थानाक्षेत्र के कस्बा फरीदनगर का आकाश कुमार है। आरोपी गांजा बेचने के लिए मंगलवार रात जा रहा था। इस बीच पुलिस टीम इशापुर के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने संदिग्धता के आधार पर आरोपी को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा की पुड़िया मिली। निशानदेही पर 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वह गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा समेत अन्य जिलों में गांजा की तस्करी करता है। कामगार वर्ग को 50 से 100 रुपये में भी पुड़िया उपलब्ध कराता है।