वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि मेरे ट्वीट्स का उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं था, वे सुप्रीम कोर्ट के अपने शानदार रेकॉर्ड से भटकने को लेकर नाराजगी की वजह से किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगाए गए जुर्माने को लेकर रिव्यू पिटिशन फाइल करने का मुझे अधिकार है। मैं अनेक लोगों से मुझे मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैं अपनी लीगल टीम खासकर राजीव धवन और दुष्यंत दवे का धन्यवाद व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने मुझ पर जो जुर्माना लगाया है, उसका मैं एक नागरिक के तौर पर कर्तव्य निभाते हुए भुगतान करूंगा। मेरे मन में सुप्रीम कोर्ट के प्रति काफी सम्मान है।