SBI Personal Loan- India TV Paisa
Photo:PTI SBI Personal Loan

देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की ओर से पर्सनल लोन पर धमाकेदार ऑफर लिया गया है। बैंक द्वारा इस ऑफर के तहत ब्याज दर में छूट के साथ जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ कई फायदे दिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप पर्सनल लोन लेने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। 

SBI पर्सनल लोन पर ब्याज दर में छूट 

एसबीआई की ओर से पर्सनल लोन पर ऑफर को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें इसके बारे में जानकारी दी गई है। अगर कोई व्यक्ति एसबीआई से पर्सनल लोन लेता है तो उसे ब्याज दरों पर 0.50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही जीरो प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन दिया जाएगा। यानी लोन के लिए आवेदन करने के बाद आपको सीधे किस्त का भुगतान करना होगा। इसके अवाला पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा कोई हिडन चार्जेस नहीं है। 

SBI में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 

एसबीआई द्वारा पर्सनल लोन पर ब्याज दर 11.05 प्रतिशत से लेकर 14.05 प्रतिशत के बीच है। हालांकि, ब्याज दर आपकी पात्रता पर निर्भर करती है, जितनी अधिक आपका क्रेडिट स्कोर होगा। उतनी ही कम ब्याज पर आपको लोन मिल जाएगा। आमतौर पर क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। 300 क्रेडिट स्कोर को सबसे खराब, जबकि 900 के क्रेडिट स्कोर को सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे में पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर लेने के लिए 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है। 

अगर क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होने के कारण आपका क्रेडिट स्कोर नहीं है तो आप पर्सनल लोन की अपेक्षा गोल्ड लोन या फिर एफडी ओवरडॉफ्ट का भी रूख कर सकते हैं। इससे आपको कम ब्याज पर लोन लेने में मदद मिलेगी। 

Latest Business News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *