Weekly Horoscope 2023, 10 to 16 April Rashifal in Hindi: पंचांग के अनुसार वैशाख कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि से अप्रैल माह के नए सप्ताह की शुरुआत हुई है. ज्योतिष के अनुसार 10 से 16 अप्रैल 2023 का समय कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा. 10 से 16 अप्रैल के बीच मेष, सिंह, कन्या और मकर राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस दौरान कारोबार में वृद्धि, नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ के भी योग हैं. इसी सप्ताह सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे. साथ ही कई शुभ योग का निर्माण भी होगा. जानते हैं 10 से 16 अप्रैल का समय किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है.

  • मेष राशि: 10 से 16 अप्रैल का समय मेष राशि वालों के लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा. इस दौरान आप उत्साह और प्रेरणा से लबरेज रहेंगे. नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे और पुराने रुके हुए सभी कार्य भी पूर होंगे. भविष्य को लेकर अगर निवेश या किसी प्रकार कि योजना बना रहे हैं तो इसके लिए भी समय अनुकूल रहेगा.
  • सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए भी 10 से 16 अप्रैल का समय बहुत ही शुभ फलदाई रहेगा. आपको आसपास खुशनुमा माहौल मिलेगा जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. इस दौरान कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है. साथ ही संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
  • कन्या राशि: बात करें कन्या राशि वाले लोगों की तो, इस सप्ताह आप अपने सभी कार्यों को सफलतापूर्वक निपटाने में कामयाब रहेंगे. आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे हैं. नौकरी-व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी समय अच्छा है. काम में अधिकता रहेगी, लेकिन आप सभी कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का हर मोड़ पर सहयोग मिलेगा.
  • मकर राशि: मकर राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह आनंदमय रहेगा. आपको लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. पारिवारिक माहौल भी खुशनुमा रहेगा और परिवार का सहयोग मिलेगा. काम में आने वाली सभी बाधाएं दूर होंगी और नए संपर्क बनेंगे. हालांकि इस सप्ताह आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Tarot Weekly Card Reading 10- 16 April 2023: इन राशियों को करना होगा गुस्से पर कंट्रोल, जानें सभी राशियों का टैरो कार्ड साप्ताहिक राशिफल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here