Home Rashifal Lucky Shirt Colour: दिन अनुसार पहनें शुभ रंग की शर्ट, ग्रह और देव रहेंगे खुश, किस्मत में लग जाएगा चार चांद

Lucky Shirt Colour: दिन अनुसार पहनें शुभ रंग की शर्ट, ग्रह और देव रहेंगे खुश, किस्मत में लग जाएगा चार चांद

0
Lucky Shirt Colour: दिन अनुसार पहनें शुभ रंग की शर्ट, ग्रह और देव रहेंगे खुश, किस्मत में लग जाएगा चार चांद

Lucky Shirt Colour: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का महत्व है क्योंकि उसका असर मानव जीवन पर होता है. मुख्य 7 ग्रहों के आधार पर सप्ताह के 7 दिन होते हैं. हर दिन का अधिपति ग्रह अलग होता है. जैसे सोमवार का ग्रह है चंद्रमा और चंद्र देव को सोम भी कहते हैं. ऐसे ही रविवार दिन के अधि​पति देव सूर्य हैं और वे ग्रहों के राजा हैं, उनका दूसरा नाम रवि है. गुरुवार दिन क दिन देव गुरु बृहस्पति का है. जिस प्रकार से हर ग्रह का दिन है, वैसे ही हर ग्रह का शुभ रंग भी है. यदि आप दिन के अनुसार शुभ रंग की शर्ट पहनते हैं तो आप पर देव और उस दिन के ग्रह की विशेष कृपा होगी, वे आप पर प्रसन्न रहेंगे. कार्यों में आपको अनुकूल परिणाम मिलेगा. ग्रह अनुकूल रहेंगे तो किस्मत का साथ मिलना भी आसान हो जाएगा. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि दिन अनुसार किस रंग की शर्ट पहनें.

01

सोमवार: यह दिन चंद्र देव से संबंधित है और इनका शुभ रंग सफेद है. ऐसे में आप सोमवार को सफेद रंग की शर्ट पहन सकते हैं. इससे चंद्रमा का दोष कम होगा और मन स्थिर रहेगा. भगवान शिव प्रसन्न होंगे. (Photo: Pixabay)

02

मंगलवार: मंगल ग्रह का दिन है मंगलवार. इस दिन मंगल और हनुमान जी की पूजा होती है. इनका शुभ रंग लाल है. आप मंगलवार के दिन लाल रंग की शर्ट पहन सकते हैं. आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है. (Photo: Pixabay)

03

बुधवार: यह दिन ग्रहों के राजकुमार बुध का है और गणेश जी के पूजन से संबंधित है. बुध का शुभ रंग हरा है. इस दिन आप हरे रंग की शर्ट पहन सकते हैं, जो आपके लिए सफलतादायक होगा. (Photo: Pixabay)

04

गुरुवार: देव गुरु बृहस्पति का दिन है गुरुवार, इसे बृहस्पतिवार भी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. गुरु ग्रह का शुभ रंग पीला है. इस दिन आप पीला या केसरिया रंग की शर्ट पहन सकते हैं. (Photo: Pixabay)

05

शुक्रवार: यह दिन दैत्य गुरु शुक्राचार्य का है. इस दिन शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी की पूजा होती है. शुक्र का शुभ रंग सफेद और माता लक्ष्मी की शुभ रंग गुलाबी है. इस दिन सफेद या गुलाबी रंग की शर्ट पहनने से सुख-समृद्धि बढ़ेगी. (Photo: Pixabay)

06

शनिवार: शनि देव का दिन है शनिवार. उनका शुभ रंग नीला और काला है. शनिवार को नीले, काले, जामुनी या भूरे रंग की शर्ट लकी होगी. इससे शनि देव भी प्रसन्न होंगे. (Photo: Pixabay)

07

रविवार: यह दिन भगवान सूर्य की पूजा का है. वे इस दिन के अधिपति ग्रह और देव हैं. सूर्य का शुभ रंग लाल, नारंगी और सुनहरा माना जाता है. ऐसे में आप रविवार को इनमें से किसी भी रंग की शर्ट पहन कर अपना दिन लकी बना सकते हैं. (Photo: Pixabay)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here