Home Rashifal Guru Margi 2022: गुरु मीन राशि में होंगे मार्गी, सिंह समेत ये 4 राशिवाले रहें सावधान

Guru Margi 2022: गुरु मीन राशि में होंगे मार्गी, सिंह समेत ये 4 राशिवाले रहें सावधान

0
Guru Margi 2022: गुरु मीन राशि में होंगे मार्गी, सिंह समेत ये 4 राशिवाले रहें सावधान

हाइलाइट्स

गुरु ग्रह 24 नवंबर दिन गुरुवार को मीन राशि में मार्गी होने वाले हैं.
गुरु के मार्गी होने पर कुछ राशि के जातकों को संभल कर रहने की जरूरत पड़ेगी.

Guru Margi 2022: सौर मंडल के प्रमुख ग्रहों में से एक गुरु ग्रह 24 नवंबर दिन गुरुवार को मीन राशि में मार्गी होने वाले हैं. गुरु की सीधी चाल शुरू होने से कई राशि के जातकों को लाभ होगा. उनको करियर, बिजनेस और व्यक्तिगत जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि गुरु के मार्गी होने पर कुछ राशि के जातकों को संभल कर रहने की जरूरत पड़ेगी. शत्रुओं में बढ़ोत्तरी, धन हानि, षड़यंत्र का शिकार होना, बीमार होने जैसी नकारात्मकता से जूझना पड़ सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि गुरु के मार्गी होने से किन राशिवालों को सावधान रहने की जरूरत है.

गुरु मार्गी 2022 ये राशियां रहें सावधान

मेष: गुरु के मार्गी होने से इस राशि के जातकों को कई प्रकार के लाभ या सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन आपको धन हानि हो सकती है. इस समय में किसी को उधार दिया गया धन फंस सकता है. हो सकता है कि वह धन आपको वापस न मिले. इस समय में आपको बेवजह की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जिससे आपके धन और समय दोनों का व्यय होगा. इस समय में आपको फिजूलखर्ची पर लगाम लगानी चाहिए. यदि बेकार के खर्चों पर नियंत्रण कर लेते हैं तो आर्थिक संकट का डर नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें: 24 नवंबर को गुरु होंगे मार्गी, इन 6 राशिवालों की होगी तरक्की

सिंह: गुरु के मार्गी होने से सिंह राशि के जातकों के जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कार्य स्थल पर आप सावधान रहें. आपके सहकर्मचारी आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं, जिससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में आप अपने काम से काम का ही मतलब रखें. बेकार की बातों में समय न गवाएं. इस बीच कोई वाद-विवाद होता है तो उसे सुलझा लें, कोर्ट-कचहरी तक बात न बढ़ने दें. इससे आपको लाभ होगा.

ये भी पढ़ें: सूर्य का राशि परिवर्तन, जानें एक माह तक कैसी रहेगी आपकी किस्मत?

तुला: गुरु के मार्गी होने पर आपकी राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा. शत्रु भाव में होने के कारण आपके विरोधियों या शत्रुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. ऐसी स्थिति में आप उन हालात से बचने की कोशिश करें, जो वाद-विवाद को बढ़ाने वाले हों. आपको संयम से काम लेना चाहिए. वाणी और व्यवहार को ठीक रखें. इन दोनों के खराब होने से रिश्ते प्रभावित होते हैं. इस समय में आप कोई भी बैंक लोन या किसी से पैसे उधार न लें. इस दौरान किसी को पैसे उधार न दें. धन हानि हो सकती है.

धनु: गुरु के सीधी चाल चलने से आपकी राशि के जातकों के जीवन में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. खासतौर पर आपके परिवार में वाद-विवाद होने से अशांति हो सकती है. आंतरिक कलह की वजह से आप तनाव में हो सकते हैं. इसके लिए आपको योग और प्राणायाम करना चाहिए. इसके अलावा यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं. अपने सामान की सुरक्षा को लेकर सजह रहें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here