Home Rashifal Elaichi Ke Totke Try These Easy Tricks Of Green Cardamom For Success

Elaichi Ke Totke Try These Easy Tricks Of Green Cardamom For Success

0
Elaichi Ke Totke Try These Easy Tricks Of Green Cardamom For Success

Elaichi Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के कई ऐसा उपाय बताए गए हैं जो ग्रहों को शांत और मजबूत करते हैं. छोटी हरी इलायची ना केवल खाने में स्वाद और खुशबू बढ़ाती है बल्कि इससे जुड़े ज्योतिष उपाय भी विशेष लाभ दिलाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरी इलायची के कुछ अचूक उपाय जीवन में बड़ा बदलाव लाते हैं. हरी इलायची के ये टोटके ना केवल घर की दरिद्रता भगाने का काम करते हैं बल्कि काम में आ रही अड़चनों को भी दूर करते हैं. अगर आपके काम में भी बार-बार बाधा आ रही है तो आप इलायची के ये आसान टोटके आजमा सकते हैं.

हरी इलायची के आसान टोटके 

अगर आपके काम में बार-बार रुकावट आ रही हो तो एक लोटा जल में दो इलायची डालकर इसे उबालें. जब यह उबल कर आधा हो जाए तो इसे बाल्टी में डालकर इस पानी से स्नान करें. स्नान करते वक्त ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली मंत्रा का जाप करें. इलायची के ये खास टोटके शुक्र को मजबूत करते हैं और कार्यों में सफलता दिलाते हैं. 

किसी तरह की आर्थिक संकट से परेशान हैं या फिर आपके हाथ में पैसे नहीं टिकते हैं तो अपने पर्स में 5 हरी इलायची रखें. ऐसा करने पर आय बढ़ती है और खर्चों में कमी आती है. किसी गरीब को एक सिक्का दान करने और साथ में हरी इलायची खिलाने से दरिद्रता दूर होती है.

News Reels

गुरुवार के दिन पांच छोटी हरी इलायची को पीले कपड़े में बांधकर किसी गरीब को दान करें. यह उपाय कम से कम पांच गुरुवार करने से मनचाहा वर मिलता है.

बड़ के पत्ते पर पांच मिठाइयां और दो इलायची रखकर इसे पीपल के पेड़ के नीचे रखें. घर आते समय इसे पीछे मुड़कर ना देखें. ऐसा करने से शिक्षा में सफलता मिलती है.

नौकरी में तरक्की या व्यापार में सफलता के लिए एक हरे कपड़े में इलायची को बांधकर रात में तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. सुबह किसी बाहरी व्यक्ति को खिला दें. ऐसा करने से आपको जल्द सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें

गलत दिशा में लगा शीशा कराता है हानि, रोक देता है तरक्की, वास्तु के अनुसार जानें सही नियम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here