गोंडा मसकनवा आगामी दुर्गा पूजा नवरात्रि दशहरा और चेहल्लूम के मद्देनजर मसकनवा कस्बे के मिलन मैरिज हाल राजा साहब फार्म हाउस पर पीस कमेटी की बैठक एस डी एम हीरा लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एसडीयम ने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए घरों में लोग त्योहार मनाये।किसी भी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।किसी भी प्रकार की सामूहिक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्णतः वर्जित रहेगे। जिले में धारा 144 प्रभावी है। उलंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना महामारी के खतरे को समझे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।उन्होंने कहा कि जन सहयोग बहुत जरूरी है। हमे बीमारी से बचने की जरूरत है। इसमें कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए।एस ओ संजय कुमार तोमर ने कहा कि किसी के सामने कोई परेशानी और समस्या हो तो तुरंत सूचित करे। उन्होंने सबसे शान्ति बनाये रखने की अपील की। चौकी प्रभारी अरूण कुमार राय, उपनिरीक्षक कन्हैया दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य, अभिमन्यू पटेल, राजकुमार सिंह, डोरीलाल गंगवार, वेद प्रकाश शुक्ला,राज कुमार, दिलीप सोनी, मोहम्मद हसन, मनीष पांडेय,विजय सेन गुप्त, अभय श्रीवास्तव, विजय वर्मा, दीनानाथ, राजेश सोनी ,राजेश कौशल, राम चन्द्र सुनील वर्मा, सच्चिदानंद जी,माया राम वर्मा,सुभाष यादव,अन्नू सोनी, राधेश्याम, राज कुमार, राम अजौर, दुर्गा प्रसाद,हंस राज़ यादव,सरजू प्रसाद, विकास,असगर अली,
माया राम वर्मा