Home Crime News सीतापुर : तालाब में उतारता मिला लापता युवक का शव

सीतापुर : तालाब में उतारता मिला लापता युवक का शव

776
0

थाना रामपुर कला क्षेत्र में मंगलवार को घर से खेत जाने को निकले युवक का शव बुधवार सुबह गांव के ही पूरे तालाब में उतराता मिला है। सुबह नित्य कर्म के लिए जब ग्रामीण तालाब के निकट गए हुए थे तभी वहां उन्होंने एक शव देखा और गांव में आकर तुरंत खबर की। जिस पर दर्जनों गांव वाले तालाब पर पहुंचे और सब को बाहर निकाला। देखा गया तो वह शव विशेश्वर दयाल के बेटे सर्वेश कुमार का निकला। आनन-फानन में मृतक सर्वेश के परिवारी जन मौके पर पहुंचे। शव के मुंह और नाक से ब्लीडिंग हो रही थी। जिससे उन्हें यह पहचानने में देर नहीं हुई कि उनके बेटे की हत्या हुई है।

खबर पुलिस को की गई। मौके पर पुलिस कुछ ही समय बाद पहुंच गयी । साथ ही एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है। उधर उम्र तक सर्वेश के पिता विशेश्वर दयाल ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार 6 अक्टूबर की शाम 8:00 बजे के दौरान घर से खेत देखने के लिए निकला था उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। बेटे की काफी खोजबीन की गई और वह मुझे नहीं मिला और आज उसकी लाश देखने को मिली है। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के पिता विश्वेश्वर दयाल ने तीन लोगों को नामजद किया है। इसमें करुणेश कुमार, राहुल और रामविलास शामिल हैंं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: