मोदीनगर: छाया पब्लिक स्कूल के सभागार में मोदीनगर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 अरुण त्यागी ने अपने संबोधन में कहा की अधिवक्ता हर जाति संप्रदाय व वर्गों को हमेशा न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, ऐसे योद्धाओं का हमें समय-समय पर अभिनंदन व हौसला अफजाई करना चाहिए। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीओम त्यागी, इंद्रपाल निरवान, अनिल चैधरी, प्रेमपाल राठी आदि को विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 अरुण त्यागी द्वारा फूल माला, स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। भारत भूषण, शालिनी चैधरी, मयंक शर्मा, प्रोफेसर धर्मेंद्र, निखिल पवार, देवेंद्र सिसोदिया, गुंजन अग्रवाल, तनु चैधरी, जयश्री वर्मा, अब्दुल कलाम, रवि आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।