Home National News आज से देश में हो रहे हैं ये 8 बड़े बदलाव, आम आदमी की ज़िंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

आज से देश में हो रहे हैं ये 8 बड़े बदलाव, आम आदमी की ज़िंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

0

देश में व्यवस्था को और अधिक सरल और सुरक्षित बनाने के लिए समय-समय पर कुछ बदलाव होते रहते हैं। हालांकि इन बदलावों के सीधा सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है। कई बार बदलाव जानकारी न होने के कारण हम परेशान हो जाते हैं। सोमवार यानी 1 फरवरी से भी देश में कुछ नियमों में बदलाव हो रहे हैं, ऐसे में खबरीलाल आपको इनकी जानकारी दे रहा है ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो। तो आइए जानते हैं क्या हैं ये बदलाव…

नॉन ईएमवी एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाएंगे PNB ग्राहक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक एक फरवरी से नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से लेन-देन नहीं कर पाएंगे। बैंक ने ATM धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए आज कदम उठाया है। नॉन-ईएमवी मशीनों में कार्ड की मैग्नेटिक पट्टी के जरिये डेटा पढ़ा जाता है। इसमें कुछ सेकेंड के लिए कार्ड लॉक भी हो जाता है।

रेलवे की ई-कैटरिंग सर्विस:
भारतीय रेलवे (Indian Railway) एक फरवरी से अपनी ई-कैटरिंग (IRCTC के Catring Service) सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने इसे बंद कर दिया था। हालांकि, शुरुआत में ये सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर ही मिलेगी। कंपनी ने कहा कि रेल मंत्रालय से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद आइआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से चरणवार तौर पर इसकी सुविधा लोगों को दी जाएगी। पहले चरण में नई दिल्ली, कानपुर , प्रयागराज, पटना, हावड़ा, विजयवाड़ा, एर्नाकुलम आदि जैसे रेलवे स्टेशनों पर लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। फरवरी के मध्य तक देश के अन्य 450 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

एलपीजी के दाम:
तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों की समीक्षा करती हैं। एक फरवरी को अगले महीने के दामों का ऐलान होगा। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होते हैं और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में (LPG Cylinder Rate) अंतर होता है।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानें :
एयर इंडिया और इयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस फरवरी से 27 मार्च के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना उड़ान भरेगी। इसके रूट में और भी कनेक्शन होंगे, जैसे कुवैत से लेकर विजयवाड़ा, हैदराबाद, मंगलोर, कोझिकोड, कुन्नूर और कोच्चि।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

एक फरवरी तक देना होगा PMC Bank के लिए ऑफर
पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर ने बैंक को दोबारा खड़ा करने के लिए निवेशकों से अपने ऑफर देने के लिए एक फरवरी तक अपने प्रस्ताव देने की आखिरी तारीख तय की है। कुछ निवेशकों जैसे सेंट्रम ग्रुप – भारत पे के साथ मिलकर ऑफर दिया है। इसके अलावा ब्रिटेन की कंपनी लिबर्टी ग्रुप ने भी अपना ऑफर सौंपा है।

ओटीपी से मिलेगा राशन :
अभी तक राशन कार्डधारकों को अन्नपूर्णा और अन्त्योदय का राशन बायोमीट्रिक पहचान के जरिए मिल रहा था। अब इसकी जगह मोबाइल ओटीपी और आईरीस ऑथेन्टिकेशन की जरूरत होगी। नया नियम तेलंगाना में लागू हो जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन को बंद किया है।

डीयू समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे
महामारी के कारण लंबे समय से बंद दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) समेत हिमाचल, गुजरात समेत कई राज्यों में कक्षा 6 से स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे। कोविड गाइडलाइंस के साथ स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर सहमति दी गई है।

सिनेमा हॉल पूरी तरह खुलेंगे
केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमित दे दी गई है। सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों के लिए एसओपी भी जारी की गई है। अब तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही सिनेमाघरों को शुरू करने की इजाजत थी।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here