मुजफ्फरनगर में एक बेहद नृशंस हत्याकांड हुआ है. मेडिकल व्यापारी की छाती पर 10 गोलियां मारी गई. 6 बदमाशों ने घेरकर व्यापारी को गोलियों से भून डाला. तब तक गोली मारते रहे जब तक अनुज करनवाल की मौत नहीं हो गई.
मौत के बाद पूरी बाजार को धमकाते रहे. ऐसी घटनाएं भय का वातावरण पैदा करती हैं
एक दवा व्यापारी को सरेआम गोलियों से भून दिया । वारदात में व्यापारी की मौत हो गई । घटना के बाद इलाक़े में दहशत का माहौल है ।