Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar |  मोदीनगर में जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापामारी कार्रवाई के विरोध में नगर के व्यापारी एसआईबी कमिश्नर ग्रेड वन से मिले। व्यापारियों ने विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा। कमिश्नर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सहसंयोजक पंकज गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन एसआइबी ओपी तिवारी से मिला। फिर छापों के संबंध में अपना विरोध प्रकट किया। पंकज गर्ग ने बताया कि पिछले सप्ताह से गाजियाबाद जनपद में जीएसटी विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापे डाल रहें हैं।
बाजारों में व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहें हैं। इन छापों से व्यापारी आतंकित व भयभीत है, जैसे ही बाजार में गाड़ी आती है। बाजार बंद हो जाता है। जिससे विभाग को राजस्व की हानि हो रही है। कमिश्नर ने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न होने नहीं दिया जाएगा। 40 लाख से कम टर्नओवर वाले व्यापारियों को पंजीयन की आवश्यकता नहीं है, जो व्यापारी स्वेच्छा से पंजीयन लेना चाहते हैं। सिर्फ उन्हीं व्यापारियों का पंजीयन किया जाएगा। लखनऊ से प्राप्त आदेशों मे सरकार ने फिलहाल इस अभियान को स्थगित कर दिया है। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर अध्यक्ष राकेश गोयल, विधानसभा कोषाध्यक्ष हरिओम गुप्ता, जिला मंत्री मुकेश भटनागर, युवा अध्यक्ष अजय वर्मा, सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष लोकेश वर्मा, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहित गर्ग, उपाध्यक्ष संदीप कंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल, अमरीश गोयल मोदीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश तायल आदि पदाधिकारी मौजूद रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here