अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ तहसीलदार के सख्त तेवर खनन माफियों को भारी पड़ रहे है। जिसके चलते उनमें हड़कंप मचा है ओर कोई ना कोई युक्ति निकालने की फेर में है, लेकिन तहसीलदार भी अपने कदम पीछे हटाने को राजी नही  है। लगातार खनन माफियों पर हो रही कार्यवाही के क्रम में मगलवार को भी तहसीलदार ने मौके पर छापेमार कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी व दो मिट्टी से भरे ट्रैक्टर पकड़ सीज की कार्रवाही की है।

मंगलवार को तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह सूचना मिलने पर गांव कलछीना पंहुचे और उन्होंने मिट्टी का खनन करते हुए पाया। मौके से एक जेसीबी व मिट्टी से भरे ट्रैक्टर पकड़ सीज की कार्यवाही की है। ट्रैक्टर व जेसीबी चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहें। तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी व दो टैक्टरों को चौकी सहाब नगर मोदीनगर के सुपुर्द कराते हुए खनन एंव खनिज अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने का निर्देंश थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह को दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी। उनके क्षेत्र में किसी भी दशा में मिट्टी का अवैध खनन बर्दाश्त नही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here