राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ब्लाक प्रमुख पदों के लिए चुनाव की तिथि घोषित करते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के हुए चुनाव की तरह ही ब्लाक प्रमुखी चुनाव के लिए भी भाजपा व अन्य पार्टीयों के समर्थन से सामने आने वाले एक संभावित प्रत्याशी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। भाजपा के दो संभावित प्रत्याशीयों के बीच टिकट को लेकर स्थानीय नेतृत्व संकट के दौर से गुजर रहा है, लेकिन संभावना है कि मंगलवार की रात्री तक स्थित साफ हो जायेंगी।

भोजपुर ब्लाक प्रमुखी चुनाव में अन्य पार्टियों के सहयोग या निर्दलयी प्रत्याशी के रूप में एक भाजपा के दावेदार के टिकट ना होने की स्थिती में एक पूर्व प्रधान की भाभी के मैदान में आने की संभावना है। चर्चा है कि भाजपा से टिकट का एक दावेदार टिकट ना मिलने की स्थिती में अपने चेहते पूर्व प्रधान की भाभी को अपने सभी बीडीसी का समर्थन देंगा। जिसके बाद भाजपा व उसके बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। इस रणनीती के तहत नेता पूरी ताकत के साथ ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में उतरने की रणनीति बना रहे हैं। भाजपा नेताओं ने भी अपने प्रत्याशियों को निर्विरोध चुनाव जिताने के लिए योजना बनाई है। जिला पंचायत चुनाव की तरह भोजपुर ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में भी भाजपा नेता निर्विरोध जीत दिलाने की कोशिश कर रहे है। हालांकि प्रमुखी के चुनाव में इस सीट पर भाजपा की ओर से दो दावेदार पूर्व प्रधान गांव लतीफपुर तिबड़ा श्रीमती सुचेता सिंह व विनोद वैशाली की पत्नी सुधा (अनुसूचित जाति महिला आरक्षित) का नाम प्रमुख है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद से समीकरण बदलते नजर आ रहे है। राजनीतिक गलियारें में अब नई चर्चा है कि भाजपा के टिकट के दोनों दावेदारों में से एक ने पूर्व प्रधान की भाभी व तीन ऐसे बीडीसी सदस्यों से संपर्क किया है कि अगर उनका टिकट भाजपा से नही होता है तो वह इन बीडीसी में से किसी एक को चुनाव मैदान में उतारेंगे। अन्य संभावति प्रत्याशियों में अभी तक किसी का नाम घोषित नहीं हुआ है। उप निर्वाचन अधिकारी उमकान्त तिवारी ने बताया कि सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लाक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। आठ जुलाई की सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होगा। दोपहर तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की होगी। नौ जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी होगी। इसके बाद जो प्रत्याशी बचेंगे दस जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसी दिन दोपहर तीन बजे से मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

102 बीडीसी के हाथ में प्रमुख की किस्मत का फैसला

ब्लाक भोजपुर में कुल 102 बीडीसी सदस्य हैं, जिन्हें ब्लाक प्रमुख के चुनाव में हिस्सा लेना है। ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव के लिए ब्लाकों पर सहायक रिटर्निंग अफसरों की तैनाती भी कर दी है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती करेगा। सभी थाना प्रभारियों को सक्रिय कर दिया गया है। अगर किसी भी बीडीसी सदस्य को बंधक बनाने की सूचना आती है तो पुलिसकर्मी शिकायत को गंभीरता से लेंगे। मंगलवार को नामांकन पत्र ब्लाकों पर भेज दिए जाएंगे। बुधवार को उनकी बिक्री होगी।

प्रचार में खर्च कर सकेंगे दो लाख रुपये

ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवार प्रचार में दो लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। इससे अधिक खर्च करने पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही अनारक्षित पद के लिए पांच हजार रुपये जमानत राशि होगी, जबकि आरक्षित पद के उम्मीदवार ढाई हजार रुपये जमानत राशि जमा करेंगे। नामांकन शुल्क अनारक्षित पद पर पांच सौ रुपये है तो आरक्षित पद पर ढाई सौ रुपये निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here