Modinagar : शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की कुल 43 शिकायतें आईं, जिनमें से मात्र तीन शिकायतों का ही मौके पर समाधान हो सका।
काफी दिनों बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुए संपू्र्ण समाधान दिवस पर व्यक्तिगत शिकायतें ज्यादा देखी गईं।  ब्रह्मपुरी निवासी स्वतंत्रता सैनानी मूलचंद शर्मा ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए एसएसपी पवन कुमार को बताया कि करीब एक माह पूर्व राज चैराहा स्थित एक सरकारी बैंक के बाहर से उसके बैग से दो लाख रुपये निकाल लिए गए। पुलिस में मामला दर्ज करने के बाद भी उसको आज तक रुपयों की बरामदगी नहीं हुई है। ग्राम फतेहपुर निवासी सोनू त्यागी ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि वह रैपिड रेल निर्माण कार्य में बतौर सिक्योरिटी कर्मचारी के रुप में कार्य कर रहा है। कंपनी प्रबंधन उससे आठ घंटे की बजाए बारह घंटे काम ले रहा है। चार घंटे ओवर टाईम के पैेसे नहीं दे रहा है। तथा वेतन भुगतान भी दो माह बाद दिया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से न्यूनतम वेतन वह भी समय से दिलवाने की मांग की। अनुज त्यागी पुत्र श्री महेन्द्र सिंह त्यागी निवासी कस्बा निवाड़ी ने नगर पंचायत निवाडी में कार्यरत अधिशासी अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने लेबर के पुराने ठेकेदार का ठेका निरस्त कर अपने परिचित ठेकेदार को काम दे दिया  है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले की जांच ईओ की बजाये दूसरे सक्षम अधिकारी से कराने की मांग की है। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस पर आईं कुल 43 शिकायतों से तीन शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीएम, सीओ व तहसीलदार के अलावा सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण व विधायक डाॅ0 मंजू सिवाच भी मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here