मोदीनगर : निवाड़ी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में जा रहे एक वांछित आरोपीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया पुलिस को पतला धर्म कांटे के निकट चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक वांछित आरोपी की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा एव दो जिंदा कारतूस बरामद किए।जब पुलिस ने आरोपित से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपीत ने खिंदौड़ा गाँव से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को कबूल किया जिसे वह बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित ने अपना नाम पवन पुत्र राके जनपद औरैया बताया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Home Disha Bhoomi News Modinagar : निवाड़ी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपित गिरफ्तार, तमंचा...