कल दिनांक 20.11.2020 को मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने पूर्वांचल छठ पूजा सेवा समिति के द्वारा आयोजित गोविंदपुरी मोदीनगर में एवं मोदी यादगार , मोदी बाग में छठ पूजा उत्सव की आरम्भ संध्या में सम्मिलित हुई।


साथ ही साथ विधायक जी ने इस महापर्व की सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी तथा विशेष तौर से उन सभी महिलाओं को जो काफी समय तक पानी में खड़े होकर अस्त होने वाले सूर्य को प्रणाम करेंगी उनको विशेष रूप से धन्यवाद दिया।


विधायक जी ने यह भी कहा कि हम अपने धर्म को मानने के साथ-साथ सूर्य ,चंद्रमा ,जल, वायु आदि का हमारे जीवन में कितना महत्व है यह हम अपने त्योहारों के माध्यम से अपनी पीढ़ी को बताते हैं । विधायक जी ने कहा कि वे प्रभु से प्रार्थना करती हैं कि जैसे सूर्य में इतना तेज होता है ऐसे ही आप सभी के जीवन में खुशहाली हो तथा उन्होंने आयोजन कर्ताओं को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने कोविड-19 के प्रोटोकॉल के दिशा निर्देशों का पालन किया।
