Modinagar : साइबर जागरूकता दिवस की श्रृंखला के अन्तर्गत  इतिहास विभाग व कम्प्यूटर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गिन्नी देवी मोदी गल्र्स स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्र्रतिमा के समक्ष दीप प्रवज्जिलत, माला अर्पण व सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में कालेज प्राचार्या प्रो0 वन्दना शर्मा ने छात्राओं को साइबर क्राइम एवं सुरक्षा की जानकारी दी। इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ0 अरूणा शर्मा ने छात्राओं को साइबर क्राइम व अपने डाटा को कैसे सुरक्षित रखा जाये, इस विषय पर प्रकाश डाला। वहीं कम्प्यूटर विभाग की विभागाध्यक्षा नम्रता शर्मा ने बैकिंग, वित्तीय डाटा की सुरक्षा, बैक व अन्य प्रकार के ओटीपी के विषय में विस्तृत जानकारी दी। आईटी विभाग की अध्यक्षा शिखा त्यागी द्वारा साइबर क्राइम के प्रकार, उससे सावधान रहने के विषय व भारत सरकार द्वारा इस समस्या पर उठाए गए कदमों का विस्तृत वर्णन किया। विषय के अन्तर्गत छात्राओं को प्रोजक्टर के द्वारा एक वीडियो दिखाकर उन्हें जागरूक किया गया। संस्कृत विभाग की प्रवक्ता उत्कर्षिणी द्वारा संस्कृत के श्लोकों का उच्चारण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ0 अर्चना मिश्रा, डॉ0 पूनम शर्मा, डॉ0 कंचन कुलश्रेष्ठ, डॉ0 सारिका पांडे, नूतन सिंह, रश्मि चौधरी, लोकपाल तोमर, ज्योति बाला, अनिता खन्ना, अनिता कौशिक, अकित सिंह आदि ने भाग लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here