Modinagar : अब इसे सिस्टम की दगाबाजी कहें या स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही। जिन्हें अब तक एक भी कोरोना टीका नहीं लगा स्वास्थ्य विभाग के कागजों में उनका टीकाकरण हो चुका है। ऐसा एक के साथ नहीं बल्कि कई लोगों के साथ हुआ है। इतना ही नहीं टीकाकरण होने का मैसेज भी उनके मोबाइल पर पहुंच गया है। इससे साफ है कि टीकाकरण में कोताही बरती जा रही है।
कोरोना टीकाकरण प्रणाली को लेकर यंहा कई सवाल उठ रहे है। चौकाने वाली बात यह है कि यंहा एक मृत व्यक्ति को भी कोरोना का टीका लगने जैसा संगीन मामला भी सामने आ चुका है। हालांकि ऐसे मामलों में हर बार स्वास्थ्य विभाग सिस्टम की दिक्कत बताकर पल्ला झाड़ लेता है।  विडंबना यह भी है कि हर बार मामला उछलता है लेकिन, अफसर आंखें मूंदकर बैठे रहते हैं। न तो जानकारी करते हैं और न ही जांच करवाते हैं। 
दलीप पार्क निवासी महिला मनजीत कौर ने बताया कि उनके पति गुरमैल सिंह ने गत 16 अप्रैल 2021 को वैक्सीन लगवाई थी। आरोप है कि पहली वेक्सीन लगवाये जाने के बाद उनके पति को बुखार आ गया और 02 मई 2021 को उनकी मृत्यु हो गयी। कौर के मुताबिक उसने इसकी शिकायत सीएमओ गाजियाबाद से की थी, परन्तु स्वास्थय विभाग का मैसेज देखकर वह दंग रह गयी, कि उसके व उसके मृतक पति को 22 नबंवर 2021 को दूसरी वेक्सीन लग गई। जबकि वह स्वयं 21 व 22 नवम्बर को लुधियाना में थी, और उसके पति की 02 मई 2021 को मृत्यु हो गयी थी, तो उन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोजपुर में वेक्सीन कैस लग गई। इतना ही नहीं दिलचस्प बात यह है कि दोनों को वैक्सीन लगने का सर्टीफिकेट भी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कर दिया गया। इसकी जानकारी जब मनजीत कौर को मिली तो वह दंग रह गईं। इस संबन्ध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों व चिकित्सकों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। पूर्व में एक-दो बार ऐसा हो चुका है। उन मामलों में सिस्टम की वजह से परेशानी आई थी। इसके बाद इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर, ऐसा हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here