Modinagar : प्रसिद्व सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन द्वारा अक्षत आहार का कार्यक्रम हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका व अन्य सैन्य अफसरों की याद में समर्पित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी फर्नीचर पर किया गया। जिसकी शुरुआत में सीडीएस व अन्य शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर की गई। संस्था के सदस्यों और अतिथियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
अक्षत आहार पाँच रूपए में भोजन का शुभारंभ प्रतिष्ठान के स्वामी देवीशरण गर्ग ने किया। जिनका सम्मान संस्था के सदस्य अनिल भार्गव व अध्यक्ष राहुल जैन ने माला व पटका पहनाकर किया। संस्था की ओर से इनर व्हील की अध्यक्षा रेनू मित्तल, वरिष्ठ समाजसेवी व गिन्नी देवी कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या रीता बक्शी, डॉ0 विनय मित्तल, डॉ0 तुषार त्यागी का स्वागत अनुराग गुप्ता, माला भार्गव, रुचि गुप्ता, पारुल मित्तल व सुनीत जैन  ने किया। संस्था की संस्थापक सचिव डॉ0 सोनिका जैन ने कहा की वैसे तो अक्षत आहार का कार्यक्रम हमेशा ही बहुत सफल रहता है, लेकिन आज का कार्यक्रम रावत को समर्पित किया गया हैं। साथ ही उन्होने सभी गणमान्य अतिथियों को संस्था की गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में 320 लोगो ने भोजन में छोले.चावल ग्रहण किए। जिसमें अनुराग तिवारी, ज्योति रानी, सुनीता शर्मा, पूनम गर्ग, लता गर्ग, रजनी नौटियाल, ध्वनि जैन, आराध्य मित्तल आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here