Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar | डॉ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की कपड़ा मिल शाखा में बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों विशेष रूप से दादा दादी व नाना नानी को आमंत्रित किया गया। अपने अभिभावकों के सामने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नरेश कुमार व संयुक्त उप प्रधानाचार्या रितु अग्रवाल द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों द्वारा दादा दादी व नाना नानी को तिलक लगा व माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कक्षा प्रथम के बच्चों ने दादी मां गीत पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कक्षा 2 के बच्चों ने अध्यापक व विद्यार्थियों की कहानी को कव्वाली के द्वारा प्रस्तुत किया। कक्षा 3 के बच्चों ने पुराने गीतों पर प्रस्तुति देकर दादा दादी नाना नानी को उनका जमाना याद दिला दिया। कक्षा चार के बच्चों ने चाहे कोई मुझे जंग वह जीना यहां मरना यहां गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने दादा दादी के लिए कविता भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में इस सत्र की नवंबर तक की गतिविधियों को पीपीटी के माध्यम से दिखाया गया। छोटे छोटे बच्चों ने अपने मन के भाव वीडियो के माध्यम से अपने दादा दादी, नाना नानी के समक्ष दर्शाएं, जिन्हें सुनकर उनके दादा दादी, नाना नानी भावुक हो गए। कार्यक्रम में एक सुखद घोषणा फ्रेंच भाषा को लेकर की गइर्, कि अब से विद्यालय में एक तीसरी भाषा फ्रेंच भाषा भी सिखाई जाएगी। कार्यक्रम बच्चों के लिए कठपुतली का नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे देख कर सब बच्चे खुशी से झूम उठे और तालियां बजाने लगे। अंत में बच्चों ने चाचा नेहरू के गीत पर सामूहिक प्रस्तुति दी। सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की संयुक्त प्रधानाचार्य रितु अग्रवाल ने सब का आभार प्रकट करते हुए किया। इस अवसर पर एडमिन प्रेरणा वर्मा, नेहा गुप्ता, विशु नैन, नीतिका गोड व रुबी शर्मा उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here