मोदीनगर। आईआईए मोदीनगर द्वारा होटल लाइम वुड में आयोजित सभा मे मोदीनगर के वाणिज्यकर उपायुक्त विजय कुमार झा व मोदीनगर कोतवाल मुनेंद्र कुमार मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मोदीनगर चैप्टर के लगभग 80 उद्यमी उपस्थित थे। संस्था के संरक्षक अमित अग्रवाल ने उद्यमियो की समस्याओं से अवगत कराया व बड़े उद्यमी साथियांे से आह्वान किया कि वह अपने यहां प्रयोग होने वाले मुख्य सामानों के लघु उद्योग नगर के ही नए युवा उद्यमियों को स्थापित कराने की सोचे तथा संस्था के चेयरमैन डॉ0 मुकेश गर्ग ने नगर की कानून व्यवस्था पर विश्वास जताया। झा ने सभी उद्यमी भाइयों से आह्वान किया कि वह अपने किसी भी कार्य के लिए कभी भी किना किसी संकोच के फोन अथवा कार्यालय पर संपर्क कर लाभांवित हो सकते है। कोतवाल मुनेंद्र कुमार ने किसी भी आपात स्थिति में उनसे स्वयं सम्पर्क किये जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अमित अग्रवाल, राज ढींगरा, पंकज जैन, राजेश अरोरा, बृजमोहन कपूर आदि ने अतिथियों का बुका व शाॅल भेटकर स्वागत किया। संस्था के सचिव राजेश अरोरा, कोषाध्यक्ष प्रमोद चैरसिया, प्रमोद गर्ग, नितिन बिसारिया, अक्षय अग्रवाल, अंकुर सक्सेना, मनोज माहेश्वरी, राकेश कंसल, हिमांशु अग्रवाल, शैलेन्द्र रघुवंशी, अरुण बंसल आदि उपस्थित रहे।