सामाजिक समरसता मंच – मोदीनगर के द्वारा रविवार नगर की देवेंद्रपुरी कालोनी में श्री गुरु नानक देव जी का 551 वे प्रकाश पर्व आयोजन किया गया । कार्यक्रम संचालन तथा अतिथि स्वागत सामाजिक समरसता मंच के नगर सयोजक मनोज भारद्वाज जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमान मयंक गुप्ता जी ( अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट ) ने अपने सम्बोधन द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के जीवन परिचय तथा जातपात विरोधी उनकी शिक्षाओं को स्मरण कराया और इस बात पर जोर दिया कि गुरु नानक देव जी के वचनों को जीवन मे आत्मसात करने की आवश्यकता है । अध्यक्षीय सम्बोधन में सरदार अनलजीत जी द्वारा गुरबाणी ओर गुरुग्रंथ साहिब द्वारा सुन्दर श्लोक के माध्यम से अपनी बात रखी । कार्यक्रम में विशेष रूप से आरएसएस के नगर शारीरिक प्रमुख डॉ सुशील अहलावत , नगर सेवा प्रमुख अनिल शर्मा जी , विजय बरमोला जी , मनीष गुप्ता जी , शुभम शर्मा जी ,अनुज शर्मा जी तथा विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा मुरादनगर प्रभारी अनुराग शर्मा जी उपस्थित रहे