मोदीनगर तहसील का समाधान दिवस आपको बताते चलें किस वजह से मोदीनगर समाधान दिवस रहा चर्चा में,सोमवार को तहसील में काम करने वाले दो लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई।
जिसमें एक सीओ आफिस के गाड व एक स्टनो,जिसके बाद लोगों ने सोचा कि मंगलवार के दिन तहसील दिवस नहीं होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और तहसील में समाधान दिवस किया गया। जिसके बाद लोगों ने इस बात पर, काफी नाराजगी जताई,लेकिन अधिकारियों के सामने, कुछ नहीं चली।
वहीं जब इस विषय में तहसील दिवस में आए अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो, कोई भी कैमरे पर बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ, और एक दूसरे पर ब्यान देने के लिए टालते नजर आए।कहा गया कि रात में और सुबह तहसील को सैनेटाइज करा दिया गया है।
यह कह कर पल्ला झाड़ दिया। वहीं तहसील परिसर में लगाई गई सेनेटाइजर मशीन भी सिर्फ,सो पीस ही नजर आई।अब सवाल उठता है कि, क्या लोगों को कोरोना से बचाना जरूरी था या फिर, समाधान दिवस कर,लोगों को समस्या में डालना।