मोदीनगर। रोटरी क्लब सिटी मोदीनगर कोविड़ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर रहा है। जिसमें सैकडों की संख्या में लोगों को कोरोना से राहत दिलायें जाने के लिए फ्री वैक्सीनेशन कुशल चिकित्सकों की देखरेख में किया जायेंगा।
रोटरी क्लब मोदी सिटी के अध्यक्ष रो0 भानू गुप्ता व सचिव एडवोकेट रो0 अरूण राघव ने संयुक्त रूप से मीडिया से रूबरू हो बताया कि कोरोना सुरक्षा कवज के दृष्टिगत क्लब के तत्वाधान में शनिवार यानि आज 7 अगस्त को गोविन्दपुरी स्थित सनातन धर्म मंदिर, महर्षि दयानन्द इंटर काॅलिज के सामने निपुण चिकित्सकों की टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेंगा। उन्होंने बताया वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों18 से 45 वर्ग आयु के लोगों को अपने साथ अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर साथ लाना होगा। कैंप के दौरान ही क्लब द्वारा तत्काल पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी।