मोदीनगर। शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराया जायेंगा। उक्त उद्गार शिक्षक संघ से एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने यंहा आयोजित अपने स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किए।
गोविन्दपुरी स्थित सारा रोड पर विवेक सांइस एण्ड काॅमर्स इंटर काॅलिज में आयोजित शिक्षक संघ से एमएलसी श्रीचंद शर्मा के स्वागत समारोह में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी
। इस दौरान एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि वह शिक्षकों की समस्याओं को लिए हमेशा अग्रणी है ओर भविष्य में वह शिक्षकों के समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान वक्ता शिक्षकों ने कई समस्याओं को उनके समक्ष रखा, जिनका समाधान करायें जाने का उन्होंने आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विवेक सांइस एण्ड काॅमर्स इंटर काॅलिज के प्रबंधक विशाल सिंघल ने मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा व विशिष्ठ अतिथि डाॅ0 मंजू शिवाच को
शाॅल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज त्यागी, विशाल सिंघल आदि ने भी अपने विचार रखें। रोहित अग्रवाल, अरूण त्यागी, विपिन त्यागी, नवीन जायसवाल, सुभाष चैधरी, ललीत त्यागी सहित सैकडों स्कूलों के प्रबंधक व शिक्षक आदि मौजूद रहें।