मोदीनगर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग मामलों में फरार चल रहेचार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपितों के खिलाफ मोदीनगर थाने व तीन पर निवाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया है। एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह ने बताया की रात दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें मौके पर ही महिला प्रीति की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपित चालक हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एससी, एसटी एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे आरोपित नीशू को भी गिरफ्तार किया है। उधर, निवाड़ी पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपित जीशान व शाहिब को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपितों के पास से चाकू भी बरामद हुए हैं।