मोदीनगर। मुलतानीमल मोदी काॅलेज में विश्व जनसंख्या दिवस को महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आॅनलाइन गूगल मीट के माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी वृक्षारोपण में अजय राय पीसीएस,ए एसडीएम मलीहाबाद, लखनऊ मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में मौजूद रहें।
वक्ताओं ने जनसंख्या की महत्ता को इंगित करते हुए अति जनसंख्या से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को रेखाँकित किया। कहा कि इसके समाधान से छात्रों एंव शिक्षको की भूमिका को अतिआवश्यक बताया। डॉ0 अरुण कुमार मौर्य ने भारत के संविधान और जनसंख्या विषय पर प्रकाश डाला तथा उ0प्र0 जनसंख्या बिल 2021 के उपबंधो पर चर्चा की। डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद ने जनसंख्या निंयत्रण से छात्रों के बीच जागरूकता व आवश्कता बताई। इस अवसर पर छात्रों में अजली त्यागी, विशाल ने अपने विचार प्रस्तुत किऐ। कार्यक्रम में अनेक शिक्षकों डाॅ0 दीपशिखा, बुलबुल गुप्ता, सुरेंद्र मिश्र, एनएसएस रोवर्स रेजर्स, एनसीसी व अन्य कक्षाओं के छात्रो ने सक्रिय सहभागिता की।