मोदीनगर।
क्लब की अध्यक्षा रेनू मित्तल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही भगवान की सच्ची भक्ति है। साधन संपन्न लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। रेनू मित्तल व सचिव रजनी नौटियाल ने बताया कि उनके क्लब द्वारा संजयपुरी स्थित गौशाला में गायों को चारा खिलाया और गौ सेवा के पश्चात जरूरतमंद लोगों को छाते वितरित किए गयें। उन्होंने बताया कि उनका क्लब बढ़-चढ़कर समाज सेवा में हिस्सा लेता है। यह पूरे वर्ष गरीबों की सेवा करेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष रेनू मित्तल, सचिव रजनी नौटियाल, आईएसओ आशा बंसल, एडिटर नीता महेश्वरी, सीनियर मेंबर साधना नेहरा, मीनाक्षी गुप्ता, मीना शर्मा, पूनम गर्ग आदि उपस्थित थ्रहें।