गोरखपुर से मोदीनगर पहुंचे सामाजिक समरसता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी नीरज शर्मा का हरमुखपुरी में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दिगंबर सिंह के कार्यालय पर जोरदार फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया साथ ही एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई मिली जानकारी के मुताबिक सामाजिक समरसता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदीनगर विधानसभा के गाँव मुकीमपुर में शनि मंदिर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।
उद्घाटन करने के बाद योगी ग्राम सारा में पहुचे जहा उनका संग़ठन से जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा सभी को एक मंच पर आकर द्वेष भावना को छोड़कर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए एक छत के नीचे आकर एकता की मिसाल कायम करनी होगी। हरमुखपुरी स्थित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दिगंबर सिंह के कार्यालय पर एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की सरकार द्वारा जो कृषि कानून बनाए गए है यह किसानों के हित मे है विपक्षी किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है। दादा ओमेंद्र सिंह राघव मेरठ मंडल मुरादाबाद, प्रवीण शिशोदिया, रविकांत सिंह, प्रदीप शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।