आज दिनांक 28.11.2020 माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के , इंडियन चिली रेस्टोरेंट में आयोजित मेरठ – सहारनपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव मतदाता सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रुप में सम्मिलित हुई तथा आदरणीय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माननीय श्रीमती कांता कर्दम जी की गरिमामय उपस्थिति मे मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिसकी अध्यक्षता माननीय जिला अध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी की उपस्थिति में संपन्न हुई। मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी जी द्वारा किया गया एवं मंच पर आसीन भाजपा के पदाधिकारी जिला महामंत्री जितेंद्र चितौड़ा जी ,भोजपुर ब्लाक प्रमुख चौधरी कृष्ण वीर जी, भाजपा वरिष्ठ नेता सतेंद्र त्यागी जी ,नरेंद्र गॉड जी सुभाष सांगवान जी ,स्वदेश जैन जी ,पवन सिंघल जी ,मोदीनगर शहर मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल , मोदीनगर देहात मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी, मोदीनगर ,भोजपुर मंडल अध्यक्ष नीटू चौधरी, सीकरी महामाया मंडल अध्यक्ष पुनीत कंसल, जलालाबाद मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जी उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में मोदीनगर विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी स्नातकों एवं शिक्षकों को 1 दिसंबर 2020 को अपने मतदान केंद्र पर मतदान करने जरूर जाना है तथा साथ में अपने साथ के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागृत करना है। जैसे हमें जनता ने विधानसभा में बहुमत दिलाया उसी प्रकार उच्च सदन विधान परिषद के चुनाव में भी मतदान करके बहुमत दिलाएं, जिसके फलस्वरूप यदि प्रदेश सरकार जनता की भलाई के लिए कोई बिल लाती है तो उसे उच्च सदन में पास कराने में भी कोई परेशानी ना आए जब तक हमारे जनप्रतिनिधि उचित स्थान पर नहीं पहुंचेंगे तो हमारी विचारधारा आगे नहीं बढ़ पाएगी। यह चुनाव शिक्षित मतदाताओं का है उन्हें कोई भी जनप्रतिनिधि बहला फुसला नहीं सकता है हमें मतदाता के सामने तत्थयों पर ही बात रखनी है। मतदाता यह ना सोचें कि केवल स्नातक एवं शिक्षकों को ही फायदा होगा इस चुनाव को लेकर मतदाता अपने आसपास भी नजर दौड़ायें,देखें चाहे कृषि क्षेत्र, व्यापार क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र हो या इंफ्रास्ट्रक्चर सभी में बदलाव आया है और आगे भी आएगा। वह जब संभव हो सकेगा जब हम व हमारी विचारधारा मजबूत एवं बहुमत में होंगी एवं हमारी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए हमारे पदाधिकारी उचित पद पर आसीन होंगे। विधायक जी ने मंडल ,मोर्चा ,प्रकल्प प्रकोष्ठ तथा सभी कार्यकर्ताओं द्वारा विधान परिषद स्नातक शिक्षक चुनाव को लेकर किए किए जा रहे अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पहुंचे सभी शिक्षक एवं स्नातक मतदाताओं को विधायक जी ने धन्यवाद दिया तथा उनसे मतदान जरूर करने के लिए कहा।
इस अवसर पर श्री सुभाष सांगवान जी ,हेमंत पालीवाल जी, नवीन जयसवाल अमित तिसावर, सीकरी महामाया मंडल अध्यक्ष पुनीत कंसल, भोजपुर मंडल अध्यक्ष नीटू चौधरी, सुधीर पगड़ी, अमित कराटे, दीपक कर्दम, संजय भदौला , अमित कराटे ,अनुज गदाना ,अनिल सैन ,जय प्रकाश वशिष्ट ,साधना ,निशा जयसवाल, गीता कौशिक ,पिंकी तोमर तथा मतदाताओं के रूप में मोदी साइंस इंटर कॉलेज , पी वी एस इंटर कॉलेज ,शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल, एवं थ्री डॉट्स पब्लिक स्कूल आदि स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।