एलएनएस गोल्डन लायनेस क्लब मोदीनगर टाउनशिप द्वारा दस दिवसीय टीकाकरण जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई।
गोल्डन लायनेस क्लब मोदीनगर टाउनशिप की अध्यक्षा एलएनएस डॉ0 सारिका गर्ग ने कुछ दिन दूर रहना जरूरी है, जिन्दगी भर साथ रहने के लिए, टीकाकरण जरूरी है, कहते हुए टीकाकरण की शुरूआत की। डॉ0 सारिका गर्ग ने क्लब की सचिव भावना तोमर व कोषाध्यक्षा सुधा नेहरा के सयुक्त तत्वाधान में इस टीकाकरण जागरूकता अभियान की पहल की। गोल्डन लॉयन्स ने अपना योगदान देते हुये अशिक्षित लोगो को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करते हुये कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध में अपना योगदान दिया। डॉ0 सारिका गर्ग ने कहा कि क्लब से जुड़े अधिकतर लोग शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। जो इस जागरूक कार्य को कर रहे है। इतना ही नही क्लब से जुड़े लोगों ने चार- चार लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर ले जाकर टीकाकरण करायें जाने की जिम्मेदारी भी ली है। ये कार्यक्रम लगातार दस दिन तक चलाया जायेंगा। इस अभियान को सफल बनाने में श्वेता शर्मा, कविता नेहरा, गिन्नी गुप्ता, नेहा गर्ग, शालू अग्रवाल, रूही अग्रवाल आदि लॉयन्स का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। इसके अतिरिक्त क्लब के डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों मंजीत चौधरी , संगीता चौधरी , ऊषा चौधरी , सुमन बजाज आदि का विशेष योगदान रहा।