मोदीनगर शहर के प्रसिद्ध डॉ. के. एन. मोदी साइन्स एन्ड कॉमर्स कॉलेज में आज दिनाङ्क 26-12-2020 शनिवार को संस्कृतभाषा में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन संस्कृतभारती संगठन द्वारा किया गया । संस्कृतभारती संगठन द्वारा इस समय गीता जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज संस्कृतभारती संगठन द्वारा गीताजयंती महोत्सव के माध्यम से कॉलेज के विद्यार्थियों को श्री मद्भगवत् गीता के स्वर्णिम ज्ञान से परिचित कराया।
मुख्यवक्ता के रूप में संस्कृतभारती मोदीनगर के नगरसंयोजक श्री गोपालकौशिक जी ने सभी को श्रीमद्भगवत् गीता की आध्यात्मिकता , वैज्ञानिकता और विशेषता से परिचित कराते हुए कहा कि आधुनिक समाज में गीता के अध्ययन से और उसे अपने व्यवहार में लाने से हम किस भी प्रकार की सभी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं। गीता में निहित विज्ञान को भी प्रकाशित करते हुए सभी से संस्कृतभाषा को सीखकर अपने वेदों , ग्रंथो , पुराणों आदि सभी को अवश्य पढ़ें।
मुख्यातिथि के रूप मे संस्कृतभारती के सङ्घटन मन्त्री मनीष कुमार मिश्र जी ने वर्तमान समय में श्रीमद्भागवत् गीता की उपयोगिता के बारें में सभी को अवगत कराया और सभी को संस्कृत भाषा सीखने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश चन्द्र अग्रवाल जी ने भी संस्कृतभारती गाजियाबाद का आभार व्यक्त करतें हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया और भविष्य में ऐसा कार्यक्रम होता रहे ऐसा विचार प्रकट किया।
कार्यक्रम का मञ्चसंचालन और रूपरेखा संस्कृतभारती के मोदीनगर के नगरसम्पर्कप्रमुख श्री उदय चन्द्र झा जी द्वारा सम्पादित किया गया ।