मोदीनगर। कोरोना वैक्सिन टीकाकरण अभियान के क्रम में सोमवार को गांव कलछीना में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भारी संख्या में टीकाकरण कराया।
गांव कलछीना में ग्राम प्रधान इमरान के सहयोग से ग्रामीणों के लिए टीकारकण अभियान की शुरूआत करते हुये सोमवार को वृहत टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भोजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी सहित कुशल चिकित्सकों ने टीकाकरण करते हुये लोगों को कोरोना से बचाब के उपायें भी बतायें। इस अवसर पर राधा शर्मा, गीता, सीमा डाॅ0 अनिला सिंह आर्य, डाॅ0 उपेन्द्र कुमार आर्य, राजकुमार प्रजापति आदि का सहयोग सराहनीय रहा।