मोदीनगर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त भारत अभियान के तहत भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा ब्लॉक भोजपुर में महिलाओं को नशामुक्त भारत अभियान और स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक परिसर में नुक्कड़ नाटक एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया और परिवार के सदस्यों को नशा रहित जीवन जीने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में भोजपुर ब्लॉक प्रमुख कृष्णवीर चैधरी ने मुख्य अतिथि और खण्ड विकास अधिकारी फैसल आलम ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरक्त की। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लीफलेट वितरण किया गया |