मोदीनगर। गुरुवार को राशन की दुकानों पर बनाए जाने वाले अन्न महोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पूर्ति विभाग के अफसर इस सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं। मंगलवार व बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र की कई दुकानों पर अफसरों ने निरीक्षण किया। इसमें डीलरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद सुनने के लिए टीवी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।ब्लॉक क्षेत्र की दर्जनों राशन की दुकानों पर यह कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी दिन राशन कार्ड धारकों से संवाद करेंगे। हर राशन की दुकानों पर कम से कम सौ लोग एक साथ यह संवाद सुनेंगे। सांसद-विधायक की मौजूदगी में राशन के लिए बैग वितरण का भी आयोजन होगा।
संवाद करेंगे मोदी फूड निरीक्षक रूपल देवी ने बताया कि पांच 5 अगस्त यानि गुरुवार को क्षेत्र की सभी राशन की दुकानों पर अन्न महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन पीएम मोदी लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसका सजीव प्रसारण सभी दुकानों पर होगा। जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति राशन का वितरण करेंगे। प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाएगा। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल शामिल होंगे। इसी दिन कार्ड धारकों को राशन रखने के लिए बैग वितरित किए जाएंगे। इन बैग पर पीएम मोदी व सीएम योगी के फोटो लगे हुए हैं। फूड निरीक्षक रूपल देवी ने बताया कि अन्न महोतस्व को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। बुधवार को इन्होंने कई राशन की दुकानों का निरीक्षण भी किया।