मोदीनगर कस्बा फरीदनगर में जर्जर हाल बिजली के तार बदलवाने व अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर को लगाने की मांग काे लेकर रविवार को ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया है। कस्बा फरीदनगर से काफी संख्या में लोग रविवार को सीकरी रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने अधिकारियों को बताया कि कस्बे में कई जगहों पर जर्जर हालत में तार हैं, जिसमें आए दिन फाल्ट होते हैं। इसके अलावा कई जगहों पर कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है, जिससे चलते कई मकानों में पावर सप्लाई कम होती है। लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस और बिजली विभाग के अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। लोगों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। अधिशासी अभियंता ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।