मोदीनगर स्वर्णकार समाज मोदीनगर की एक बैठक रविवार को बेगमाबाद में हुई। जिसमें समाज को एकजुट करने पर जोर दिया गया। जिसकी अध्यक्षता मोहित सोनी व मंच संचालन राकेश सोनी ने किया। मुख्य अतिथि समाज के संरक्षक ब्रजमोहन वर्मा और धर्मवीर वर्मा रहे। इस दौरान संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। साथ ही 23 फरवरी को आयोजित होने वाले संगठन के शथप ग्रहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों द्वारा हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर अरूण वर्मा, जितेंद्र वर्मा, राजन वर्मा, विष्णु वर्मा, हर्षित वर्मा, रवि वर्मा, मोंटी वर्मा, देवेंद्र सोनी, गौरव वर्मा, विकास सोनी, अंकित वर्मा, विवेक सोनी आदि उपस्थित रहे।