मेरठ में पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के नौ बदमाशों को नौ तमंचे व 57 कारतूस के साथ दबोचा गया। शातिर बदमाशों ने कई बड़े राज भी खोले हैं।
मेरठ जनपद में परीक्षितगढ़ पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की तीन घटनाओं का खुलासा किया। बदमाशों के पास से नौ तमंचे व 57 कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए लुटेरे युवा है, जिनमें दो किशोर भी शामिल है।
एसपी देहात केशव कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि बुधवार रात परीक्षितगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए राहुल उर्फ कल्ला निवासी ग्राम बढ़ला, अंकुर निवासी किरियावली थाना नरसैना जिला बुलंदशहर हाल निवासी ग्राम बली, चाहत कश्यप निवासी ऐंची कलां, हनी गुर्जर निवासी ऐंची कलां व एक किशोर से पांच तमंचे और कारतूस मिले। पूछताछ के बाद गिरोह से जुड़े अंकुश गुर्जर निवासी दुर्वेशपुर, नाजिम निवासी ठाकपीर व एक किशोर को गिरफ्तार किया। इनके पास से नौ तमंचे और 57 कारतूस बरामद हुए। इन्हें हथियार उपलब्ध कराने वाले परीक्षितगढ़ के गांव ऐंची कलां निवासी अभिषेक नागर को भी गिरफ्तार किया गया है।
इन बदमाशों ने नौ नवंबर को कलेक्शन एजेंट से 50 हजार की लूटपाट, 16 नवंबर को इकला खानपुर मार्ग पर बाइक लूट व गोविंद पुरी रार्धना मार्ग पर महिला के साथ हुई कुंडल लूट की वारदात कुबूल की हैं। प्रेसवार्ता में एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अलावा सीओ सदर देहात पूनम सिरोही भी मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here