Home AROND US मेरठ में होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर जिलाध्यक्ष से सांसद ने किया मंथन

मेरठ में होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर जिलाध्यक्ष से सांसद ने किया मंथन

0

मोदीनगर। मेरठ में होने वाले किसान सम्मेलन को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष के कार्यालय पर पंहुचे क्षेत्र के सांसद ने जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से मंथन किया ओर कृषि कानून की बारीकियों कोअवगत कराया।

18 दिसंबर 2020 को मेरठ में होने वाले किसान सम्मेलन पर मंथन के लिए सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के कार्यालय पर पंहुचे ओर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह ने कहा की किसान देश की रीड की हड्डी है। देश की तरक्की किसानों की तरक्की से ही संभव है। किसान हमारा अन्नदाता है, यह जो बिल सरकार द्वारा किसान हित में पारित किया गया है। यह पूरी तरीके से किसानों के हित में है। कुछ राजनीतिक दल किसानों में भ्रम की स्थिति फैलाने का कार्य कर रहे हैं। कसान इस से सावधान रहें। भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरठ में 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में जिला गाजियाबाद से हजारों की संख्या में किसान सफल बनाने के लिए पहुंचेंगे। सिंघल ने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह एकजुट होकर गांव- गांव से किसानों को सम्मेलन में लाने के लिए आह्वान करें। कहा कि हमें किसानों के बीच में फैले हुए इस भ्रम को पूरी तरीके से मिटाना है। किसानों को होने वाली इस बिल के फायदे को किसानों के बीच में पहुंचाना है। बैठक में विधायक डॉ0 मंजू शिवाच, पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, ब्लाक प्रमुख कृष्णवीर सिंह, भूमि विकास बैंकके चेयरमैन नरेश अमराला सहित सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here