मेरठ, सावन मास की शिवरात्रि पर शुक्रवार सुबह से ही शिवालयों में भगवान आशुतोष के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं उमड़ रहे। त्रयोदशी का जल सुबह पांच बजे से चढ़ना आरंभ हो गया। मेरठ के बाबा औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पूरा महादेव, सहारनपुर के प्रमुख मंदिर व अन्य जिलों के शिवालयों में बाबा भोले के जयकारे गूंजे। शिवभक्तों ने श्रद्धा व अर्चना के साथ बाबा भोले का जलाभिषेक किया। वहीं मेरठ के बड़ा महादेव मंदिर व रामराज के समीप महाभारत कालीन सिद्धपीठ मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई।
श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व पर मेरठ समेत मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर व बागपत में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। पूर्जा अर्चना के साथ हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठा। यहां पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ कोरोना के गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए लाइनों में खडे रहे और बारी- बारी से जलाभिषेक कर बोले की स्तुति की।