कस्बे के मोहल्ला मुन्नालाल में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर धारदार हथियार चले। इसमें महिला समेत तीन को गंभीर चोटें आई है। थाने पहुंचे दोनों पक्षों ने पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर घायलों को अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला मुन्नालाल निवासी श्वेता ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के ही बच्चों के साथ पुत्र का विवाद हो गया। इस पर मोहल्ले के अर्जुन पक्ष के युवकों ने गाली गलौज करते हुए धावा बोल दिया। इसके बाद युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। संघर्ष में श्वेता और उसका पति तथा दूसरे पक्ष से एक युवक घायल हो गया। एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने मामले की थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।