<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Child SafetyTips :</strong>&nbsp;आजकल ज्यादातर घरों में पैरेंट्स वर्किंग होते हैं. ऐसे में ऑफिस जाते वक्त कई बार उन्हें अपने बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर जाना पड़ता है. हालांकि, बच्चों को घर पर अकेला रहने के बारे में कुछ खास बातें सिखाई जाती हैं, लेकिन फिर भी माता-पिता को अपने काम के दौरान भी बच्चों की चिंता रहती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स, जिसको घर से जाते वक्त अपनाना चाहिए, जिससे आप बेफिक्र होकर ऑफिस जा सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं..</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>इलेक्ट्रिक बोर्ड पर चिपका दें टेप</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अक्सर बच्चे खेल-खेल में ही सही लेकिन बिजली के बोर्ड में अपनी उंगली डाल देते हैं, ऐसे में उन्हें करंट लगने का खतरा बना रहता है. अगर बच्चों को घर पर अकेला छोड़ना है, तो फिर इलेक्ट्रिक बोर्ड पर टेप लगा दें या आजकल बच्चों से प्रोटेक्ट इलेक्ट्रिक बोर्ड आने लगे हैं, उनका इस्तेमाल करें.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>किचन में सुरक्षा का रखें ध्यान</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">घर में सबसे ज्यादा खतरनाक जगहों में से एक होती है किचन. घर से निकलने से पहले किचन को अच्छी तरह से चेक कर लें. गैस का रेगुलेटर बंद कर दें. साथ ही, किचन से जुड़े सारे स्विच भी ऑफ करना न भूलें. बच्चों को किचन में जाने से मना करना भी एक विकल्प हो सकता है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अक्सर बच्चे घर में अकेले रहना पसंद नहीं करते हैं, उन्हें किसी चीज का डर सताता है. ऐसे में अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं. उन्हें मानसिक रूप से तैयार करके ही आप बेफ्रिक होकर ऑफिस में काम कर पाएंगे. बच्चों को खेल-खेल में प्रैक्टिस कराएं कि उन्हें अकेले रहते समय क्या करना चाहिए और किन कामों से दूर रहना चाहिए.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>घर से खतरनाक चीजों को करें दूर</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बच्चों को घर में अकेले छोड़ने के लिए, सबसे पहले, घर के चाकू, कैंची, सुई, और माचिस को किसी ऊंची जगह पर जरूर रख दें. बच्चों की पहुंच से दूर रहेंगी तो खतरा भी न रहेगा.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="Dengu Fever Treatment: आयुर्वेदिक इलाज से डेंगू हो जाएगा रफुचक्कर, जानिए कैसे क्या करना है" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/these-ayurvedic-leaves-will-help-you-to-recover-from-dengu-2259648" target="_self">Dengu Fever Treatment: आयुर्वेदिक इलाज से डेंगू हो जाएगा रफुचक्कर, जानिए कैसे क्या करना है</a></strong></div>

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here